Regarding Brutal Atrocities Against Women Folk Across The Country. on 6 December, 2019

SHRI ADHIR RANJAN CHOWDHURY (BAHARAMPUR): Sir, I would like to flag the attention of the entire House towards this issue. In spite of volcanic and seething anger coupled with indignation, hate against…. …(Interruptions)

Sir, in spite of volcanic and seething anger coupled with indignation and hate against the gangrape incidents which have been occurring at regular intervals across the nation, there is no respite of this kind of brutal and bestial crime. सर, हम यहां बहुत सारे कानूनों की बात करते हैं, मृत्युदंड की घोषणा करते हैं । बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी लगता है कि क्या हम पैसे के बुद्धिमान और पाउंड के मूर्ख हैं?कोई कमी नहीं दिखाई देती । सर,हैदराबाद की घटना हुई, उसके बाद बंगाल में माल्दा, फिर उन्नाव का मामला आ गया । हम लोग कहां जाएं, हिन्दुस्तान के लोग कहां जाएं?सबसे बड़ी बात है कि उन्नाव में चार दिन पहले आरोपी को रिहा किया गया । आरोपी ने पीड़िता को मारने के लिए आग लगा दी । महिला भागती हुई, दौड़ती हुई किसी के पास शरण लेनी गई । उसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुई,अभी दिल्ली आई । उसकी 95 परसेंट बॉडी जल गई । यह क्या हो रहा है?आज की तारीख 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुई थी और वहां मंदिर बन रहा है । एक तरफ हिन्दुस्तान में राम जी का मंदिर बन रहा है और दूसरी तरफ सीता को जलाया जा रहा है ।…(व्यवधान)