माननीय अध्यक्ष: अब पत्र सभा पटल पर रखे जाएंगे । श्री अर्जुन राम मेघवाल ।
संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अर्जुन राम मेघवाल): महोदय, श्री किरेन रिजीजू की ओर से मैं निम्नलिखित पत्र सभा पटल पर रखता हूं:
1. (एक) दादरा और नागर हवेली वक्फ बोर्ड, सिलवासा के वर्ष 2018-2019 के वार्षिक
प्रतिवेदन की एक प्रति (हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) तथा लेखापरीक्षित लेखे ।
(दो) दादरा और नागर हवेली वक्फ बोर्ड, सिलवासा के वर्ष 2018-2019 के कार्यकरण
की सरकार द्वारा समीक्षा की एक प्रति (हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) ।
[Placed in Library, See No. LT 1092/17/19]
2. (एक) वक्फ बोर्ड अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, पोर्ट ब्लेयर के वर्ष 2018-2019के
वार्षिक प्रतिवेदन की एक प्रति (हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) तथा लेखापरीक्षित लेखे ।