Issue Regarding Statement Made By A Member Of Parliament Allegedly To … on 13 December, 2019

संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अर्जुन राम मेघवाल): माननीय अध्यक्ष जी, हमारी तरफ से बहुत से लोगों के एजर्नमेंट मोशन हैं। …(व्यवधान) जैसे साध्वी जी ने बाहर बोला था और हाउस में माफी मांगी थी, ऐसे ही राहुल गांधी जी ने बाहर बोला कि ‘मेक इन इंडिया’ की जगह ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है। यह बहुत कन्डेम्नेबल एक्टिविटी है। …(व्यवधान) उन्हें हाउस में आकर माफी मांगनी चाहिए।…(व्यवधान) वह हाउस में आकर माफी मांगें।…(व्यवधान) हाउस में ऐसा पहले कर रखा है, साध्वी निर्मला ज्योति जी ने।…(व्यवधान)  वह हाउस में नहीं बोली थीं, पब्लिक में बोली थीं, मीटिंग में, …(व्यवधान) ऐसे ही राहुल गांधी जी पब्लिक में बोले हैं।…(व्यवधान) उनको माफी मांगनी चाहिए।…(व्यवधान) उन्होंने कैसे कह दिया कि यह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं ‘रेप इन इंडिया’ है। …(व्यवधान) यह बहुत ही निंदनीय है। …(व्यवधान) घोर आपत्तिजनक है।…(व्यवधान) सदस्य को यहां बुलाया जाए और हाउस में माफी मांगी जाए।…(व्यवधान)